Rhea Chakraborty अपने भाई Showik Chakraborty संग मुंबई में ढूंढ रही हैं नया घर, सामने आई ये ताजा Photos
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज मुंबई में अपने भाई शोविक चक्रवर्ती संग स्पॉट की गईं. बताया जा रहा है ये दोनों अपने लिए नया घर ढूंढ रहे हैं. रिया और शोविक ड्रग्स केस में बेल मिलने के बाद आज पहली बार आउटडोर मीडिया द्वारा स्पॉट किये गए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) आज मुंबई में अपने भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) संग स्पॉट की गईं. बताया जा रहा है ये दोनों अपने लिए नया घर ढूंढ रहे हैं. रिया और शोविक ड्रग्स केस में बेल मिलने के बाद आज पहली बार आउटडोर मीडिया द्वारा स्पॉट किये गए. इससे पहले उनके माता-पिता संध्या और इंद्रजीत चक्रवर्ती भी घर की तलाश करते समय नजर आए थे.
फेस्क मास्क पहने रिया और शोविक कैजुअल ड्रेस में नजर आए. गुलाबी रंग की फुल स्लीव शर्ट पहनी रिया यहां अपने भाई के साथ कार से उतारते समय स्पॉट की गईं. यकीनन रिया अपने अतीत को पीछे छोड़कर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करना चाहती हैं और इसी की जद्दोजहद में जुटी हुई हैं.
देखें रिया और शोविक की साल 2021 की ये पहली फोटोज:
बता दें कि रिया के करीबी दोस्त और फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी ने हाल ही में रिवील किया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नाम फंसने के चलते एक्ट्रेस को काफी नुकसान सहना पड़ा है और वो मानसिक रूप से भी काफी परेशानी उठा चुकी हैं. वो अपनी जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रही हैं और 2021 में अपना बॉलीवुड कमबैक कर सकती हैं.