कोरोना वायरस के डर से रवीना टंडन ने सफर के दौरान साफ की ट्रेन की केबिन

कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन सफर करने के दौरान अधिक सावधानी बरत रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह ट्रेन में अपने केबिन को गीले वाइप्स से साफ करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने इस पोस्ट में रवीना मास्क पहनी नजर आ रही हैं.

रवीना टंडन (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) सफर करने के दौरान अधिक सावधानी बरत रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह ट्रेन में अपने केबिन को गीले वाइप्स से साफ करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अपने इस पोस्ट में रवीना मास्क पहनी नजर आ रही हैं.

अभिनेत्री ने कहा, "ट्रेन के चलने और आराम फरमाने से पहले गीले वाइप्स, सैनिटाइजर से अपने केबिन को रोगाणु मुक्त कर रही हूं. सफर तभी करें, जब बहुत जरूरी हो और कृपया सावधानियां बरतें और दूसरों का भी ख्याल रखें, यह बहुत आवश्यक है." ये भी पढ़ें: Coronavirus Outbreak: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ऐसे बिता रहे हैं आइसोलेशन टाइम, देखें ये मजेदार फोटो

इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "हैशटैगथ्रोबैक हैशटैगलास्टवीक एक दिन के काम के लिए बाहर गई थी. सौभाग्यवश एक ऐसे शहर में बंद कमरे के अंदर शूटिंग हुई, जहां कोरोना के एक भी मामले के होने की पुष्टि नहीं हुई है. घर वापस आकर मैं अभी 31 मार्च तक स्व एकांतवास में हूं."

Share Now

\