Ranveer Singh ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया अपना न्यू लुक, फोटो देख हो जाएंगे इम्प्रेस
बॉलीवुड के सिम्बा रणवीर सिंह रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग शुरू कर दी है. रणवीर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'सर्कस' के सेट से तस्वीर शेयर की हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
बॉलीवुड के सिम्बा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) निर्देशित फिल्म 'सर्कस' (Circus) की शूटिंग शुरू कर दी है. रणवीर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'सर्कस' के सेट से तस्वीर शेयर की हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. रणवीर सिंह इन फोटो में नए लुक में नजर आ रहे हैं जिसमें एक्टर ने गले में चैन, कानों में बाली पहनी हुई है. इन फोटोज में रणवीर अलग-अलग एक्सप्रेशन दे रहे हैं. रणवीर का यह लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं.
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म 'सर्कस' के सेट से तीन फोटो शेयर की हैं. जिसमें रणवीर सिंह का लुक बेहद कुल लग रहा है. जिसमें रणवीर के चेहरे पर स्पॉट लाइट हैं एक फोटो में रणवीर गहरे चिंतन में दिखाई दे रहे हैं वहीं लास्ट फोटो में खुश दिखाई दे रहे हैं. रणवीर सिंह ने यह फोटोज शेयर कर कैप्शन में इमोजी शेयर किया हैं. रणवीर की इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंटस कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह भी पढ़े: Ranveer Singh New Film Cirkus: रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी की अगली फिल्म को लेकर हुई बड़ी घोषणा, पूजा हेगड़े-जैकलीन फर्नांडिस संग दिखाएंगे ‘सर्कस’
बता दें की रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सर्कस' की कहानी शेक्सपियर के प्ले ‘द कॉमेडी ऑफ एरर’ से प्रेरित है. यह फिल्म कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा जैकलीन फर्नाडीज और पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएगी.