इधर पाकिस्तान के साथ चल रहा था इंडिया का हाई वोल्टेज मुकाबला, उधर सुनील गावस्कर संग रफी के गाने पर झूम रहे थे रणवीर सिंह, वीडियो आया सामने

जिस जगह रणवीर सिंह हो वहां कोई नाच-गाना ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. सो रणवीर ने सुनील गावस्कर के साथ मिलकर कमेंट्री रूम में डांस भी किया और गाना भी गाया. दोनों ने मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी के गाने बदन पे सितारें लपेटे हुए पर डांस किया.

रणवीर सिंह और सुनील गावस्कर (Image Credit: YouTube)

वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में कल दो पुराने प्रतिद्वंद्वी भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मुकाबला खेला गया. क्रिकेट के मैदान पर जब भी ये दोनों टीमें सामने आती हैं. रोमांच अपने चरम पर होता है. सभी की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी होती हैं. कल भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. ऐसे में  अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) भी इस मैच का मजा उठाने के लिए मैदान पर पहुंचे. जहां वो कमेंट्री करते भी दिखाई दिए.

दरअसल रणवीर इन दिनों इंग्लैंड में फिल्म 83 (Film 83) की शूटिंग कर रहे हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ समय से वो अपना ज्यादातर समय क्रिकेट के खिलाड़ियों के साथ बिताते दिखाई देते हैं. जिनके साथ रणवीर की बॉन्डिंग अब काफी बढ़ियां हो गई है. रणवीर सिंह ने कल मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ बैठकर खूब कमेंट्री की. क्रिकेट पर रणवीर सिंह का ज्ञान लोगों को काफी पसंद आया. जिसे लोगों ने टीवी पर भी देखा. यह भी पढ़े: IND vs PAK, CWC 2019 : टीम इंडिया की जीत के बाद सलमान खान ने दी बधाई तो विवेक ओबेरॉय ने ऐसे लिए मजे

लेकिन जिस जगह रणवीर सिंह हो वहां कोई नाच-गाना ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. सो रणवीर ने सुनील गावस्कर के साथ मिलकर कमेंट्री रूम में डांस भी किया और गाना भी गाया. दोनों ने मशहूर सिंगर मोहम्मद रफी के गाने बदन पे सितारें लपेटे हुए पर डांस किया. आप भी देखिए ये खास वीडियो.

आपको बता दे कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले में विराट कोहली की सेना ने डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी.

Share Now

\