अर्जुन कपूर के साथ दोबारा काम करने पर रणवीर सिंह ने कहा- वो कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दोस्ती के बारे में सभी को पता है. कई इवेंट्स में ये दोनों सितारें साथ नजर आते हैं. काफी समय से अर्जुन और रणवीर ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है

रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर (Photo Credits: Twitter)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दोस्ती के बारे में सभी को पता है. कई इवेंट्स में ये दोनों सितारें साथ नजर आते हैं. काफी समय से अर्जुन और रणवीर ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. फैन्स दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर दोबारा साथ देखने के लिए बेताब है. हाल ही मेंएक फैन ने रणवीर से सोशल मीडिया पर पूछा था कि वह अर्जुन कपूर के साथ दोबारा कब काम कर रहे हैं. रणवीर ने इस सवाल का काफी मजेदार जवाब दिया.

रणवीर ने कहा कि, "मै उन्हें बहुत मिस करता हूं. लेकिन बाबा मेरे लिए कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं. वह फिल्म 'पानीपत' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह इस फिल्म में एक लाजवाब परफॉर्मेंस देंगे."

यह भी पढ़ें:-  पीवी. सिंधु के फैन हुए रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर शेयर की ये शानदार तस्वीर

आपको बता दें कि रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर फिल्म 'गुंडे' मे एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई थी. अली अब्बास जफर ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और यह फिल्म 14 फरवरी, 2014 को रिलीज हुई थी.

Share Now

\