
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दोस्ती के बारे में सभी को पता है. कई इवेंट्स में ये दोनों सितारें साथ नजर आते हैं. काफी समय से अर्जुन और रणवीर ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है. फैन्स दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर दोबारा साथ देखने के लिए बेताब है. हाल ही मेंएक फैन ने रणवीर से सोशल मीडिया पर पूछा था कि वह अर्जुन कपूर के साथ दोबारा कब काम कर रहे हैं. रणवीर ने इस सवाल का काफी मजेदार जवाब दिया.
रणवीर ने कहा कि, "मै उन्हें बहुत मिस करता हूं. लेकिन बाबा मेरे लिए कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं. वह फिल्म 'पानीपत' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह इस फिल्म में एक लाजवाब परफॉर्मेंस देंगे."
even i miss him alot. baba’s become too busy for me . focusing hard on Panipat ⚔️💪🏽 ma boiz gonna kill it https://t.co/2g0St7DN1Z
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) December 22, 2018