Bear Grylls को Kiss करते Ranveer Singh का मजेदार Video हुआ Viral, फैंस ने एक्टर को जमकर किया ट्रोल
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही नेटफ्लिक्स पर अपना डेब्यू किया जहां वो बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर पर नजर आए.
Ranveer Singh Kissing Bear Grylls Video Viral: बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही नेटफ्लिक्स पर अपना डेब्यू किया जहां वो बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर पर नजर आए. नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुए इस शो में वो अपनी पत्नी के लिए एक सर्बिका रामोंडा नाम के दुर्लभ फूल की खोज में निकले हुए नजर आए. इस दौरान रणवीर अपने सबसे जोशीले अंदाज में नजर आए.
रणवीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद जोरदार तरीके से बेयर ग्रिल्स को किस करते हुए नजर आए. वीडियो में रणवीर की इस हरकत के चलते बेयर ग्रिल्स काफी परेशान भी नजर आए. वीडियो को देखने ने बाद लोगों ने रणवीर को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और उनके इस बर्ताव को बचकाना बताया.
वीडियो में रणवीर बेयर ग्रिल्स को किस करते समय कहते हैं, "अरे मेरे मोगली, अरे मेरे टार्जन" और ये कहते हुए उन्होंने उसे किस किया. इंटरनेट पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने कहा कि किसी की प्राइवेसी में इस तरह से दखलंदाजी करना ठीक नहीं. एक यूजर ने कहा कि इस शो पर रणवीर पूरे देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. वहीं एक यूजर ने कहा, "बेचारा ग्रिल्स."