रानी मुखर्जी ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर दिया ब्यान, कहा- 'मर्दानी 2' में मां दुर्गा का किया गया सार

अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' में मां दुर्गा का सार है. साथ ही अभिनेत्री को इस बात की भी खुशी है कि उनकी फिल्म का प्रमोशन दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हुआ है. मुंबई में शनिवार को देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजनिन दुर्गा पूजा में आई अभिनेत्री ने मीडिया से मुखातिब हुई.

रानी मुखर्जी ने अपनी आगामी फिल्म को लेकर दिया ब्यान, कहा- 'मर्दानी 2' में मां दुर्गा का किया गया सार
रानी मुखर्जी और मर्दानी 2 का पोस्टर (Photo Credits: IANS/Twiter)

अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' (Mardaani 2) में मां दुर्गा का सार है. साथ ही अभिनेत्री को इस बात की भी खुशी है कि उनकी फिल्म का प्रमोशन दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हुआ है. मुंबई में शनिवार को देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजनिन दुर्गा पूजा में आई अभिनेत्री ने मीडिया से मुखातिब हुई.

कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि 'मर्दानी 2' का पहला लुक और टीजर दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज हुआ है. दुर्गा पूजा के दौरान हम मां दुर्गा की पूजा करते हैं, जिन्हें शक्ति का प्रतीक माना जाता है और 'मर्दानी 2' में भी मां दुर्गा का सार है. ऐसे में मैं खुश हूं कि 'मर्दानी 2' को लेकर दर्शकों से हम पहली बार दुर्गा पूजा के दौरान बातचीत कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें : नवरात्रि के मौके पर मर्दानी 2 का दमदार टीजर हुआ रिलीज, दुर्गा के रूप में दिख रही हैं रानी मुखर्जी

'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी शक्तिशाली पुलिस अधिकारी शिवानी रॉय के तौर पर पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में महिलाओं के प्रति अपराध के खिलाफ पुलिस अधिकारी शिवानी रॉय की लड़ाई और इसके चलते उनके जीवन की कठिनाइयों और संघर्ष के बारे में दिखाया गया है. फिल्म का प्रोमोशन हैशटैग 'वह नहीं रुकेगी' के साथ किया जा रहा है, जो फिल्म के सार को दर्शा रहा है.


संबंधित खबरें

King Update: क्या 'किंग' में शाहरुख खान की बेटी का रोल निभा रहीं सुहाना खान की मां बनेंगी रानी मुखर्जी? एक्ट्रेस का एक्सटेंडेड कैमियो चर्चा में

'Mardaani 3', First Look and Release Date: रानी मुखर्जी की फिर होगी दबंग पुलिस ऑफिसर के रूप में वापसी, 'मर्दानी 3' के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट की घोषणा (View Pic)

Rani Mukerji Birthday Special: 'ब्लैक' से 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' तक, जानिए रानी मुखर्जी की 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड विनिंग परफॉर्मेंस और कहां देखें ये फिल्में ऑनलाइन

IIFA Awards 2024: टीवी पर कब और कहां देखें आयफा अवार्ड्स? शाहरुख खान, विक्की कौशल, रेखा और अन्य बॉलीवुड सितारों का जलवा

\