जन्मदिन विशेष: रानी मुखर्जी- एक ही साल में दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतने वाली एक्ट्रेस

रानी मुखर्जी ने 2014 में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की और साल 2015 में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नामा आदिरा रखा.

रानी मुखर्जी (Photo Credits: IANS)

बॉलीवुड में अपनी संजीदा और रूमानी अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) का आज जन्मदिन है. रानी मुखर्जी का जन्म 21 मार्च, 1978 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था. रानी मुखर्जी के लिए इस साल का जन्मदिन इसलिए भी खास है क्योंकि वो इस बार अपना बर्थडे होली (Holi) के दिन सेलिब्रेट करेंगी. रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत साल 1997 में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’  से की. रानी मुखर्जी ने अपने बॉलीवुड करयिर में कई सारे फिल्में की और उन्होंने कई सारे अवॉर्ड्स भी जीते.

रानी मुखर्जी को साल 2005 में 50वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के दौरान दो अवॉर्ड्स मिले थे. उन्हें फिल्म 'हम तुम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया था तो वहीं फिल्म 'युवा' के लिए उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी. रानी मुखर्जी को विभिन्न श्रेणियों में सात बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. रानी मुखर्जी बॉलीवुड की उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में शामिल हैं जिन्होंने शाहरुख, सलमान और आमिर खान के साथ काम किया है. यह भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर उत्साहित आलिया भट्ट, कहा फिल्म 'इंशाअल्लाह' एक जादुई सफर

रानी मुखर्जी ने 2014 में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ शादी की और साल 2015 में उन्हें एक बेटी हुई जिसका नामा आदिरा रखा. साल 2014 में ही रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी रिलीज हुई. फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से रानी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बाद रानी ने चार साल बाद साल 2018 में फिल्म हिचकी से कमबैक किया. कम बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन रहा और हिट फिल्मों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया.

Share Now

\