500 करोड़ का आकड़ा पार कर चुकी फिल्म 'संजू' अब इस तरह से कमाएगी अरबों रुपये

'संजू' की दमदार कमाई का सिलसिला अभी तक जारी है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक यह फिल्म '300' करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी हैं और दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई का आकड़ा 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है

फिल्म 'संजू' का पोस्टर (Photo Credits : Twitter)

'संजू' की दमदार कमाई का सिलसिला अभी तक जारी है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक यह फिल्म '300' करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और दुनियाभर में इस फिल्म की कमाई का आकड़ा 500 करोड़ के पार पहुंच चुका है. अब 'संजू' को चीन में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है. एक खबर के मुताबिक फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा कि,"चीन के कई डिस्ट्रिब्यूटर्स से हमने कॉन्टेक्ट किया है. उन्होंने इस फिल्म को देखा है और वे इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड है." भारत की ऑडियंस ने तो इस फिल्म को बेहद पसंद किया था. रणबीर कपूर के अभिनय की भी काफी प्रसंशा की गई पर कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका कहना था कि इस फिल्म को सिर्फ संजय दत्त की छवि को सुधारने के लिए बनाया गया है. अब यह देखने वाली बात होगी कि चीन में इस फिल्म का कैसा प्रदर्शन रहता है.

बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने भी संजय दत्त की जिंदगी पर एक फिल्म का बनाने का फैसला किया है. इस फिल्म का नाम होगा 'संजू : द रियल स्टोरी' (बदलाव संभव). राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े सिर्फ 2 अहम पहलुओं पर फोकस  होगा - AK 56 राइफल और 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट.

अगर 'संजू' की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम  कपूर जैसे सितारें भी हैं. इस फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा हैं और राज कुमार हिरानी के निर्देशन में यह फिल्म बनी है. भारत में  29 जून को यह फिल्म रिलीज हुई थी.

Share Now

\