फिल्म 'संजू' का ट्रेलर हुआ रिलीज, रोंगटे खड़े कर देंगे कुछ सीन
बुधवार को फिल्म 'संजू' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया. जब आप इस ट्रेलर को देखेंगे, तो आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
फिल्म 'संजू' के ट्रेलर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. निर्देशक राज कुमार हिरानी ने इस फिल्म के बहुत से पोस्टर्स भी जारी किए थे जिसकी वजह से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई थी. बुधवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया. जब आप इस ट्रेलर को देखेंगे, तो आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि संजय दत्त का जीवन बहुत सी मुश्किलों से भरा हुआ था पर तब भी उन्होंने हर कठिनाई का हिम्मत से सामना किया. रणबीर कपूर को संजय दत्त के रूप में देखकर ऐसा लग रहा है कि सिर्फ वह ही इस किरादर को बखूबी निभा सकते थे.
ट्रेलर की शुरुआत में रणबीर को यह डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है, "इतनी वैरायटी वाला लाइफ आपको किधर मिलेगा.... मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं, ड्रग एडिक्ट हूं...सब हूं लेकिन टेररिस्ट नहीं हूं." यह डायलॉग सुनकर ही आप आसानी से अंदाजा लगा पाएंगे कि यह फिल्म संजय दत्त के जीवन से जुड़ी बहुत सी अनसुनी बातों का खुलासा करेगी. परेश रावल इस फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे हैं. जब ट्रेलर में उनकी एंट्री होती है तो वह यह डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं, "मेरा बेटा कोई गुजरा वा वक्त नहीं है जो लौटकर वापिस नहीं आ सकता." इस डायलॉग से यह बात साफ जाहिर होती है कि सुनील दत्त ने हमेशा अपने बेटे संजय दत्त को सपोर्ट किया था. वह हर मुसीबत में उनके साथ खड़े थे.
फिल्म 'संजू' में दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल, सोनम कपूर और मनीषा कोइराला जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.