
टी-सीरीज (Photo Credits: Instagram)
Pyaar Hota Kayi Baar Hai Song Out: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का गाना 'प्यार होता कई बार है' रिलीज हो गया है. ये गाना सभी सिंगल्स को डेडिकेटेड है जो इस वेलेंटाइन अकेले हैं. लेकिन साथ ही उन्हें ये मैसेज भी देता है कि प्यार एक नहीं बल्कि कई बार हो सकता है, तो निराश होने के बजाए उस दूसरे प्यार की तलाश कीजिए जो आपकी जिंदगी में फिर से बहार ले आए. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जयमाल के बाद एक दूसरे को किया लिप किस (Watch Video)
'प्यार होता कई बार है' को एक विशाल सेट पर शूट किया गया है और गाने में रणबीर बॉस्को-सीजर की कोरियोग्राफी पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इस गाने में उनके ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोस्त अनुभान सिंह बस्सी भी हैं. वहीं प्रीतम के म्यूजिक के साथ, अरिजीत सिंह की आवाज और अमिताभ भट्टाचार्य के शानदार लीरिक्स ने इसे और भी मजेदार बना दिया है जो हर सिंगल्स के साथ अच्छे से कनेक्ट करने वाला है. देखें वीडियो:
ये गाना अब यूट्यूब और दूसरे म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसलिए जाइए और अब आप भी "प्यार होता कई बार है" के साथ इस वैलेंटाइन करिए अपने प्यार को दोबारा वेलकम और गाने को एंजॉय कीजिए.
तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं. वहीं इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. Shah Rukh Khan स्टारर 'पठान' के नाम एक और रिकॉर्ड, किसी फिल्म के लिए पहली बार बंद किया गया था बुर्ज खलीफा बुलेवार्ड
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
New Delhi | 96.72 | 89.62 |
Kolkata | 106.03 | 92.76 |
Mumbai | 106.31 | 94.27 |
Chennai | 102.74 | 94.33 |
Currency | Price | Change |
---|