Nagarjuna के साथ Ranbir Kapoor-Alia Bhatt ने शुरू की 'Brahmastra' की शूटिंग, देखें सेट से आई ये लेटेस्ट Photos
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के मुंबई शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत कर दी है. आज रणबीर और आलिया मुंबई के एक स्टूडियो में अपनी इस फिल्म के लिए शूट करते नजर आए.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) के मुंबई शूटिंग शेड्यूल की शुरुआत कर दी है. आज रणबीर और आलिया मुंबई के एक स्टूडियो में अपनी इस फिल्म के लिए शूट करते नजर आए. खास बात ये रही कि उनके साथ अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने भी फिल्म की शूटिंग शुरू की. आज फिल्म के सेट से रणबीर और आलिया के साथ नागार्जुन की तस्वीरें इंटरनेट पर देखने को मिली है जिसमें ये फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) संग पोज करते हुए नजर आए.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्ष ने ट्विटर पर इस फिल्म के सेट से इसके लीड एक्टर्स और डायरेक्टर की फोटो शेयर की है जिसमें ये साथ मिलकर पोज करते हुए नजर आए. इनकी ये कैंडिड फोटोज इंटरनेट पर काफी वायरल (Viral) हो रही है और फैंस इसकी चर्चा भी कर रहे हैं.
बता दें किसी 'ब्रह्मास्त्र' एक एक्शन फैंटेसी फिल्म है जिसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे.