Ranbir Kapoor-Alia Bhatt pay visit to Sanjay Dutt: लंग कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त से मिलने पहुंचे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, देखें Photos
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के लंग कैंसर से पीड़ित होने की खबर मिलने के बाद पूरा बॉलीवुड उनके सलामती और अच्छे स्वास्थ के लिए दुआएं मांग रहा है. इस बात को लेकर अनुपम खेर, मनीषा कोइराला समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त के लिए मैसेज लिखा और उनका हौंसला भी बढ़ाया.
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt pay visit to Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के लंग कैंसर (Lung Cancer) से पीड़ित होने की खबर मिलने के बाद पूरा बॉलीवुड उनके सलामती और अच्छे स्वास्थ के लिए दुआएं मांग रहा है. इस बात को लेकर अनुपम खेर, मनीषा कोइराला समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर संजय दत्त के लिए मैसेज लिखा और उनका हौंसला भी बढ़ाया. अब खबर आ रही है कि कैंसर की बीमारी से पीड़ित संजय दत्त (Sanjay Dutt) से मिलने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बीते दिनों उनके घर पहुंचे थे.
फिल्म 'संजू' में संजय दत्त की भूमिका निभा चुके रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ मुंबई स्थित उनके घर पहुंचे. मीडिया में आई लेटेस्ट फोटोज में देखा जा सकता है कि ये दोनों ही संजय दत्त के घर से निकलते नजर आ रहे हैं.
देखें ये फोटोज:
फिल्म 'संजू' (Sanju) से ही रणबीर संजय दत्त के काफी करीब आ गए थे. इसी के साथ रणबीर के पिता ऋषि कपूर भी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. ऐसे में रणबीर संजय दत्त की तकलीफ को बेहतर समझ सकते थे और इसी के कारण वो उनके हाल जानने उनके घर पहुंचे.
बता दें कि फिल्म 'संजू' में रणबीर का संजय दत्त अवतार लोगों को खूब पसंद आया था और वो फिल्म दर्शकों के बीच सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी.