Ranbir Kapoor और Alia Bhatt करने जा रहे हैं शादी? नीतू सिंह, दीपिका पादुकोण समेत ये सेलिब्रिटीज पहुंचे जयपुर तो फैंस ने उठाए सवाल

बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर मीडिया द्वारा स्पॉट किये गए. जानकारी मिली ये सभी जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं. रणबीर और आलिया के साथ नीतू सिंह, उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और साथ ही उनकी नातिन समारा साहनी भी मौजूद थी.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Photo Credits: Yogen Shah)

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Photos: बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर मीडिया द्वारा स्पॉट किये गए. जानकारी मिली ये सभी जयपुर के लिए रवाना हो रहे हैं. रणबीर और आलिया के साथ नीतू सिंह, उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) और साथ ही उनकी नातिन समारा साहनी भी मौजूद थी. गौरतलब है कि आज रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

ऐसे में इन सितारों को जयपुर जाता देखकर अब फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी करने की प्लानिंग में तो नहीं? वैसे इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है कि रणबीर और आलिया समेत ये सभी सेलिब्रिटीज किस मकसद से जयपुर पहुंचे हैं.

रणबीर कपूर (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने मॉम नीतू सिंह के जन्मदिन पर जमकर की मस्ती, इंटरनेट पर वायरल हुई ये मजेदार फोटोज

आलिया भट्ट (Photo Credits: Yogen Shah)

मीडिया में आई इन ताजा फोटोज में रणबीर और आलिया अपने परिवार समेत एयरपोर्ट पर नजर आए जहां कई सारे सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ मौजूद नजर आए.

नीतू सिंह को गले लगाती हुईं आलिया भट्ट (Photo Credits: Yogen Shah)

बता दें कि रणवीर और दीपिका आज सुबह ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए. इन के अलावा आलिया की मॉम सोनी राजदान और साथ ही बहन शाहीन भट्ट भी एयरपोर्ट पर नजर आईं थी.

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (Photo Credits: Yogen Shah)

कपूर और भट्ट परिवार के सदस्यों को एयरपोर्ट पर देखकर फैंस के मन में ये सवाल आना भी लाजमी है कि रणबीर और आलिया 2020 के अंत में सात फेरे लेने तो नहीं जा रहे?

समारा, रिद्धिमा कपूर साहनी, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Photo Credits: Yogen Shah)

रणबीर ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से बात करते हुए कहा था कि अगर ये महामारी न आती तो शायद वो शादी कर चुके होते. बात करें फिल्मों की तो रणबीर और आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे.

Share Now

\