Ramayana: नितेश तिवारी की 'रामायण' 835 करोड़ के बजट के साथ होगी तैयार, भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे रणबीर कपूर!
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत बहुप्रतिक्षित फिल्म 'रामायण' को लेकर लेटेस्ट चर्चाएं काफी गर्म हैं. खबरों की मानें तो फिल्म को 835 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाया जा रहा है.
Ramayana: नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर द्वारा अभिनीत बहुप्रतिक्षित फिल्म 'रामायण' को लेकर लेटेस्ट चर्चाएं काफी गर्म हैं. खबरों की मानें तो फिल्म को 835 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनाया जा रहा है. यह राशि किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक का सबसे अधिक बजट है. Srikanth Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव स्टारर 'श्रीकांत' ने रिलीज के चौथे दिन किया 1.69 करोड़ का कारोबार, जानिए फिल्म का कुल कलेक्शन!
सूत्रों के अनुसार, फिल्म निर्माता इस फिल्म को भारतीय सिनेमा का गौरवशाली प्रोजेक्ट बनाना चाहते हैं. 'रामायण' को वैश्विक स्तर पर दर्शकों तक पहुंचाने के लिए फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स (VFX) पर भारी निवेश किया जा रहा है. फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में ही करीब 600 दिन लगने का अनुमान है.
बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे. वहीं, फिल्म में सीता का किरदार साईं पल्लवी और रावण के किरदार में यश दिखाई देंगे. 'रामायण' एक व्यापक रूप में बनाई जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन इतने बड़े बजट और भव्यता से बन रही फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है.