रामायण की देश में लॉकडाउन के बीच टीवी पर होगी वापसी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर की बड़ी घोषणा

रामायण टीवी शो को एक बार फिर दर्शकों की डिमांड पर टीवी पर वापस लाया जाएगा. आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी है.

टीवी शो 'रामायण' और प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits: Instagram)

Ramayan to be re-telecast on TV: रामायण टीवी शो को एक बार फिर दर्शकों की डिमांड पर टीवी पर वापस लाया जाएगा. आज सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी है. बताया गया कि इस शो का पहला एपिसोड 28 मार्च से डीडी नेशनल (DD National) पर सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे से प्रसारित किया जाएगा. दर्शकों को मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया है.

प्रकाश जावड़ेकर ने आज ट्विटर पर लिखा, "जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा ।"

ये भी पढ़ें: Lock Down in India: टीवी पर फिर लौटेगा रामायण और महाभारत! कोशिशों में जुटी प्रसार भारती

गौरतलब है कि बीते काफी समय से ट्विटर पर सरकार से ये मांग उठ रही थी कि टीवी शो 'रामायण' और 'महाभारत' (Mahabharat) को वापस टीवी पर प्रसारित किया जाए. ऐसे में अब सरकार ने दर्शकों की ये मांग भी पूरी कर दी है. फिलहाल रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के टीवी शो 'रामायण' को लेकर घोषणा की गई है.

बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में 21 दिनों के लॉक डाउन (Lock Down) की घोषणा की गई है. ऐसे में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. इसी बीच अब सरकार ने लोगों का मनोरंजन करने के लिए रामायण के उन दिनों को टीवी पर लाया है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA 5th T20I 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5वें टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

IND vs SA 3rd T20I 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

IND vs SA 1st T20I 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

IND vs SA 3rd ODI 2025 Scorecard: भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका को 270 रन पर किया ऑलआउट, क्विंटन डिकॉक का शतक; प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव ने झटके 4-4 विकेट

\