बेटी सोनाक्षी के बचाव में आए शत्रुघन सिन्हा, मुकेश खन्ना को लिया आड़े हाथ

शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों को मेरी बेटी से इसी बात की तकलीफ है कि वो रामायण पर जवाब नहीं पाई. लेकिन मैं पूछता हूं कि उन्हें रामायण का एक्सपर्ट किसने बनाया?

शत्रुघन सिन्हा ने किया बेटी का बचाव (Image Credit: Instagram/Twitter)

जब से दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत की शुरुआत हुई है. तभी शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha ) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी चर्चा में आ गई हैं. दरअसल केबीसी में रामायण (Ramayan) पर पूछे गए सवाल का जवाब ना दे पाने के बाद से सोनाक्षी की तुलना उस यूथ के साथ होने लगी जिसे अपनी संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इस मामले पर सोनाक्षी का तो कोई जवाब नहीं आया यकीन उनके पिता शत्रुघन सिन्हा ने अपनी चुप्पी जरूर तोड़ी है. उन्होंने सोनाक्षी का बचाव करने के साथ ही मुकेश खन्ना को भी आड़े हाथ लिया.

एक वेब पोर्टल से बात करते हुए शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि मुझे अपने तीनों बच्चों पर गर्व है. सोनाक्षी अपने दम पर स्टार बनी है. मुझे सोनाक्षी का करियर बनाने के लिए कोशिश नहीं करनी पड़ी. रामायण पर एक जवाब ना दे पाने के चलते उससे हिंदू होने का तमगा नहीं छीना जा सकता है. यह भी पढ़े: Ramayan is Back: रामायण की वापसी के बाद फैंस ने बनाए ये मजेदार Memes, देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी

इसके साथ शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि कुछ लोगों को मेरी बेटी से इसी बात की तकलीफ है कि वो रामायण पर जवाब नहीं पाई. लेकिन मैं पूछता हूं कि उन्हें रामायण का एक्सपर्ट किसने बनाया और किसने उन्हें हिंदू धर्म का रक्षक बनाया है.

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले मुकेश खन्ना ने कहा था कि रामायण और महाभारत देखना चाहिए. क्योंकि सोनाक्षी जैसे लोग देश की पौराणिक कथाओं के बारे में जानकारी नहीं है

Share Now

\