Ram Mandir Bhumi Pujan Bhojpuri Song: 'खड़े हैं स्वागत में मोदी, अवध में राम आए हैं'- अक्षरा सिंह के भोजपुरी गीत ने मचाया धमाल, मिले 20 लाख से ज्यादा व्यूज

अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए श्री मंदिर भूमि पूजन के चलते आज देशभर में खुशी की लहर है. श्री राम मंदिर की स्थापना के साथ ही अयोध्या में एक नई शुरुआत होने जा रही है.

अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी भक्ति गीत (Photo Credits: Youtube)

Ram Mandir Bhumi Pujan Bhojpuri Song: अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए श्री मंदिर भूमि पूजन के चलते आज देशभर में खुशी की लहर है. श्री राम मंदिर की स्थापना के साथ ही अयोध्या में एक नई शुरुआत होने जा रही है. इस खुशी के मौके पर सभी लोग अपने-अपने ढंग से भगवान राम के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करते हुए उनका नाम जप रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी हाल ही में श्री राम के स्वागत में अपना एक भोजपुरी गीत रिलीज किया था. इस गाने को इंटरनेट पर शानदार सफलता मिली है. केवल 5 दिन में इस गाने ने 20 लाख से भी ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं.

इस गाने का नाम है 'स्वागत है श्री राम का' (Swagat Hai Shree Ram Ka) जिसमें अक्षरा सिर पर भगवा फेटा बांधी हुई राम नाम का जयकारा लगाकर गीत गाती नजर आ रही हैं. गाने के बोल हैं 'खड़े हैं स्वागत में मोदी, अवध में राम आए हैं'. इस गाने को अक्षरा पर फिल्माया गया है जिसकी शुरुआत में वो आरती की थाली लेकर श्री राम के स्वागत में खड़ी नजर आ रही हैं.

अक्षरा सिंह का नया भोजपुरी गीत यहां सुनें:

गाने को खुद अक्षरा ने ही गाया है और इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. इस गाने का संगीत अविनाश झा घुंघरू ने दिया है. भक्ति भाव से सराबोर इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और ये बेहद वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Ram Mandir Bhumi Pujan: श्री राम मंदिर के शिलान्यास के बाद सीएम योगी ने कहा- आज पूरा हुआ 5 शताब्दियों का संकल्प

अक्षरा इसी तरह से अपने भोजपुरी गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करती आई हैं और अब उनके इस गीत को भी ऑडियंस का भरपूर प्रेम मिलता नजर आ रहा है.

Share Now

\