रक्षाबंधन विशेष : इस मौके पर अपने भाई-बहन को डेडिकेट करें बॉलीवुड के ये 5 बेहतरीन गानें, हो जाएंगे खुश

भाई-बहन के रिश्ते पर बॉलीवुड में कई गानें भी बने हैं. ये गानें दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं

रक्षाबंधन विशेष : इस मौके पर अपने भाई-बहन को डेडिकेट करें बॉलीवुड के ये 5 बेहतरीन गानें, हो जाएंगे खुश
भाई-बहन के रिश्ते पर बनें बॉलीवुड गानें (Photo Credits : Youtube)

आज रक्षाबंधन का त्योहार है. देशभर में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर हर बहन अपने भाई को राखी बांधती है और तिलक भी लगाती है. साथ ही भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है. बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं जिनमें भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाया गया है. इसके अलावा भाई-बहन के रिश्ते पर बॉलीवुड में कई गानें भी बने हैं. ये गानें दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 5 गानों पर जिन्हें आप इस खास मौके पर अपने भाई-बहन को डेडिकेट कर सकते हैं :-

1. भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

यह गीत रक्षाबंधन के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. यह फिल्म 'छोटी बहन' का गाना है. एलवी प्रसाद द्वारा निर्देशित यह फिल्म सन 1959 में रिलीज हुई थी.

2. फूलों का तारों का

यह फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का गाना है. सन 1971 में रिलीज हुई इस फिल्म में देवानंद और जीनत अमान जैसे सितारें अहम भूमिका में थे.

3. देख सकता हूं

फिल्म मजबूर के इस गाने को अमिताभ बच्चन और फरीदा जलाल पर फिल्माया गया था. 6 दिसम्बर, 1974 को यह फिल्म रिलीज हुई थी.

4. मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया

यह 1970 में रिलीज हुई फिल्म 'सच्चा झूठा' का गाना है. इस फिल्म में राजेश खन्ना, मुमताज और विनोद खन्ना ने अहम भूमिका निभाई थी.

5. बहना ने भाई की कलाई से

इस गीत को सुमन कल्याणपुर ने गाया है. यह फिल्म 'रेशम की डोरी' का गाना है. इस फिल्म में धर्मेंद्र और सायरा बानो अहम भूमिका में थे.


संबंधित खबरें

Chhaava Review: इमोशन्स, एक्शन और इतिहास का परफेक्ट कॉम्बो है 'छावा', विक्की कौशल ने अपनी दमदार अदाकारी से मचाई धूम!

Deepika Padukone on Pariksha Pe Charcha: दीपिका पादुकोण ने छात्रों को दी सफलता की टिप्स, कहा, 'अपने स्ट्रेस के बारे में माता-पिता और शिक्षकों से करें बात, देखें VIDEO '

रणवीर सिंह का आदित्य धर की फिल्म ‘Dhurandhar’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में आएंगे नजर (View Pics)

Sanam Teri Kasam Re-Release Day 5 India Box Office Trends: 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने की राह पर रि-रिलीजज हुई 'सनम तेरी कसम'!

\