'Maalik' Poster: राजकुमार राव ने फिल्म 'मालिक' का फर्स्ट लुक पोस्टर किया जारी, 20 जून को सिनेमाघरों में होगी रिलीज (View Poster)

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मालिक' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है. पोस्टर में राजकुमार राव दमदार अंदाज में एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है.

'Maalik' Poster: राजकुमार राव ने फिल्म 'मालिक' का फर्स्ट लुक पोस्टर किया जारी, 20 जून को सिनेमाघरों में होगी रिलीज (View Poster)
Maalik, Rajkummar Rao (Photo Credits: Instagram)

'Maalik' Poster: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी आगामी फिल्म 'मालिक' का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है. पोस्टर में राजकुमार राव दमदार अंदाज में एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहा है. फिल्म 'मालिक' 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसे कुमार तौरानी और जय शेवकरमणि ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है.

पोस्टर में राजकुमार राव हाथ में बंदूक लिए एक आक्रामक मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में एक्शन का भरपूर तड़का होने वाला है. राजकुमार राव का यह लुक उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते हैं. मालिक. मिलते हैं 20th जून को सिर्फ सिनेमाघरों में." इस कैप्शन ने फैंस के बीच उत्साह और भी बढ़ा दिया है.

देखें 'मालिक' का पोस्टर:

फिल्म में राजकुमार राव के साथ अन्य प्रमुख कलाकारों में मृणाल ठाकुर और अन्य सितारे नजर आएंगे. फिल्म के टीज़र और ट्रेलर को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है. अब देखना यह है कि 'मालिक' बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है. राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग और दमदार कहानी के साथ 'मालिक' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन गई है. 20 जून को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी रहती है.


संबंधित खबरें

'Maalik' Movie Review: 'मालिक' में राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार, करियर की सबसे शानदार परफॉर्मेंस, एक्शन, इमोशन और दमदार डायलॉग्स से सजी फिल्म

Patralekhaa Announce Pregnancy: राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का ऐलान, लिखा- Baby on the Way

Maalik Trailer Out: राजकुमार राव स्टारर 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म (Watch Video)

Kriti Kharbanda का पिंक कटआउट ड्रेस में दिखा स्टनिंग अवतार, Pulkit Samrat बोले - 'Trophy' (View Pics)

\