नवाज और मौनी की जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं राजेश और किरण भाटिया
हाल ही में बोले चूडियां के निर्माताओं ने फ़िल्म की हीरोइन का नाम उजागर करते हुए फ़िल्म में मौनी रॉय के साथ काम करने का ऐलान किया था. मौनी रॉय फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की हीरोइन के तौर पर नज़र आएंगी. इस फ़िल्म के ज़रिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास सिद्दीकी बतौर फ़ीचर फ़िल्म डायरेक्टर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
हाल ही में बोले चूडियां के निर्माताओं ने फ़िल्म की हीरोइन का नाम उजागर करते हुए फ़िल्म में मौनी रॉय (Mouni Roy) के साथ काम करने का ऐलान किया था. मौनी रॉय फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की हीरोइन के तौर पर नज़र आएंगी. इस फ़िल्म के ज़रिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास सिद्दीकी बतौर फ़ीचर फ़िल्म डायरेक्टर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. मौनी को फ़िल्म में बतौर हीरोइन लिए जाने के संबंध में उन्होंने कहा, "मौनी एक बेहद ख़ूबसूरत अदाकारा हैं और यही वजह है कि हमने उन्हें नवाज़ भाई के अपोज़िट कास्ट किया है. इन दोनों उम्दा और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव साबित होगा."
फ़िल्म में काम करने को लेकर पूरी तरह से तैयार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, "मैं बेहद ख़ूबसूरत और प्रतिभाशाली अदाकारा के साथ काम करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हूं. इस फ़िल्म में रोमांस को काफ़ी तवज्जो दी गयी है." मौनी ने कहा, "मैं बहुत लकी हूं कि मुझे नवाज़ जैसे उम्दा कलाकार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है और मैं उनके साथ एक ही फ़्रेम में साथ नज़र आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं. वो प्रतिभा का भंडार हैं."
यह भी पढ़ें: इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर KRK का विवादित बयान, कहा- सब माल फूंकने वाले हैं
मौनी को फ़िल्म में लिए जाने और नवाज़ के साथ उनकी इस अनोखी जोड़ी को लेकर मिल रहे प्रतिसाद से बेहद ख़ुश नज़र आ रहीं निर्माता और वुडपेकर मूवीज़ की कंटेट हेड किरण भाटिया (Kiran Bhatia) ने कहा, "इस जोड़ी को मिल रहे रेस्पॉन्स से हम बेहद ख़ुश हैं. जैसे ही पहली बार हमने दोनों को साथ में शूट करते हुए देखा, तब हम फ़ौरन समझ गए थे कि हमने एक अच्छा फ़ैसला लिया है और ये एक हिट जोड़ी साबित होनेवाली है."
निर्माता राजेश भाटिया भी नवाज़ और मौनी की इस नयी जोड़ी को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "नवाज़ और मौनी की जोड़ी इस फ़िल्म के आकर्षण का केंद्र साबित होगी. ये पूरी तरह से एक कमर्शियल फ़िल्म है और फ़िल्म में कुल 6 ख़ूबसूरत गाने हैं जिन्हें ख़ूबसूरती से फ़िल्माया जाएगा और इन गानों के ज़रिए मौनी के नृत्य करने की क्षमता को ख़ूबसूरती से उभारा जाएगा." बोले चूड़ियां की शूटिंग स्टार्ट टू एंड शेड्यूल के तहत मई से जून 2019 के बीच की जाएगी और फ़िल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ होगी.