Porn app case: पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा के खिलाफ जांच तेज, ईडी ने भेजा दूसरा समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को एक बार फिर से समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 4 दिसंबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

Raj Kundra (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Porn app case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को एक बार फिर से समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 4 दिसंबर को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है. राज कुंद्रा पहले भी समन के बावजूद ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसे एजेंसी ने स्वीकार कर लिया.

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच तेज

ईडी ने इस मामले में कई संदिग्धों को समन भेजा है, जिनमें एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम भी शामिल है. यह समन जुहू स्थित कुंद्रा के घर पर छापेमारी के बाद जारी किए गए. एजेंसी का मानना है कि पोर्न कंटेंट के निर्माण और वितरण से जुड़े इस रैकेट में मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां शामिल हो सकती हैं.

पहले भी लगे गंभीर आरोप

मुंबई पुलिस ने 2021 में पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ किया था. राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद, पूनम पांडे, शर्लिन चोपड़ा और सागरिका शोना सुमन ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. यह मामला ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील सामग्री के वितरण से जुड़ा है.

ईडी अब इस जांच को लेकर अन्य नामों को भी उजागर कर सकती है. इस मामले ने बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.

Share Now

\