Raj Kundra Pornography Case: शिल्पा शेट्टी ने 29 मीडिया कर्मियों और मीडिया घरानों पर ठोका मानहानि का केस, झूठी रिपोर्टिंग कर बदनाम करने का लगाया आरोप

पोर्नोग्राफी मामले में घिरे व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 29 मीडिया कर्मियों और मीडिया घरानों के खिलाफ 'झूठी रिपोर्टिंग करने और उनकी छवि खराब करने' के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस मामले की सुनवाई कल (30 जुलाई) होगी.

शिल्पा शेट्टी (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: पोर्नोग्राफी मामले में घिरे व्यवसायी राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पत्नी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने 29 मीडिया कर्मियों और मीडिया घरानों के खिलाफ 'झूठी रिपोर्टिंग करने और उनकी छवि खराब करने' के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इस मामले की सुनवाई कल (30 जुलाई) होगी. उधर, मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को कुंद्रा को एक बड़ा झटका देते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया. शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर SEBI ने लगाया 3 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पोनोग्राफिक फिल्मों के कथित निर्माण और उन्हें ऐप्स के जरिए प्रसारित करने के एक मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. 45 वर्षीय कुंद्रा को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रिमांड पर भेज दिया गया. जबकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में शिल्पा शेट्टी को क्लीन चिट नहीं दी है. यह भी पढ़े: Erotica और Pornography इन दो शब्दों का क्या एक ही मतलब होता है? जानिए कैसे हैं एक दूसरे से अलग

अगस्त से दिसंबर के बीच कमाएं 1.17 करोड़ रुपये

पुलिस ने मजिस्ट्रेट अदालत में कहा कि कुंद्रा ने पोर्न फिल्मों के निर्माण और ऑनलाइन वितरण के अपने कारोबार से पिछले साल अगस्त से दिसंबर के बीच कम से कम 1.17 करोड़ रुपये कमाए. कुंद्रा ने दलील दी कि उनके द्वारा बनायी गयी फिल्मों में प्रत्यक्ष या स्पष्ट तरीके से यौन कृत्यों को नहीं दिखाया गया. यह भी पढ़े: भारत में Porn को लेकर क्या है कानून? देखने से लेकर शेयर करने तक में क्या क्या है गैर-कानूनी

वहीं, कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी ऐप के लिए तीन फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने एक वीडियो में कहा था कि कामुक सामग्री पोर्नोग्राफी से अलग थी.

कोर्ट का अंतरिम राहत देने से इनकार

कुंद्रा ने वरिष्ठ अधिवक्ता अबाद पोंडा के माध्यम से अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए बंबई हाईकोर्ट में एक अलग याचिका दायर की है. कुंद्रा ने अपनी याचिका के माध्यम से अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है और मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सभी आदेशों को रद्द करने की मांग की है.

हालांकि, मंगलवार को जस्टिस एएस गडकरी ने मामले में पुलिस का पक्ष सुनने से पहले कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था और अगली सुनवाई गुरुवार (29 जुलाई) के लिए निर्धारित कर दी थी.

कुंद्रा बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं और पिछले हफ्ते पुलिस ने उनके जुहू स्थित घर पर छापेमारी भी की थी और उनका बयान भी दर्ज किया था. इस मामले ने समस्त बॉलीवुड को अचंभित कर दिया है, क्योंकि यह पोर्न जैसा एक संवेदनशील मामला है, जिसमें करोड़पति व्यवसायी और बॉलीवुड अदाकारा, डांसर एवं लोगों को फिट रहने के लिए योग सिखाने वाली शिल्पा शेट्टी के पति घिरे हुए हैं.

Share Now

\