Raid 2 Box Office Collection: पहले हप्ते में अजय देवगन की 'रेड 2' ने मचाया धमाल, किया 98.89 करोड़ का कारोबार

अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' ने अपने पहले एक्सटेंडेड वीक में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिल्म ने आठ दिनों में कुल 98.89 करोड़ की कमाई की है.

Raid 2 Trailer, T-Series (Photo Credits: Youtube)

Raid 2 Box Office Collection: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड 2' ने अपने पहले एक्सटेंडेड वीक में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. फिल्म ने आठ दिनों में कुल 98.89 करोड़ की कमाई की है. तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म का शुरुआती वीकेंड (गुरुवार से रविवार) शानदार रहा और वीकडेज – खासकर सोमवार और मंगलवार – को भी फिल्म ने मजबूत पकड़ बनाए रखी. फिल्म ने बुधवार को थोड़ा डिप दिखाया लेकिन गुरुवार को फिर से उछाल देखने को मिला. यह साफ संकेत है कि 'Raid 2' लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकने वाली फिल्म है और इसका लाइफटाइम कलेक्शन काफी प्रभावशाली हो सकता है.

साथ ही, 'Bhool Chuk Maaf' के सीधे OTT पर रिलीज होने के चलते 'रेड 2' को दूसरे हफ्ते में भी प्राइम शोज़ की बड़ी हिस्सेदारी मिली है. इससे साफ है कि फिल्म का दूसरा हफ्ता भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. 'रेड 2' की वीक 1 की डेली कमाई की बात करें तो फिल्म ने गुरुवार को 19.71 करोड़, शुक्रवार को 13.05 करोड़, शनिवार को 18.55 करोड़, रविवार को 22.52 करोड़, सोमवार को 7.47 करोड़, मंगलवार को 7.45 करोड़, बुधवार को 4.81 करोड़ और दूसरे गुरुवार को 5.33 करोड़ की कमाई की, जिससे कुल वीक 1 कलेक्शन 98.89 करोड़ हो गया.

'रेड 2' का कारोबार:

'Raid 2' की इस सफलता से साफ है कि कंटेंट और स्टार पावर का सही मेल दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो रहा है. फिल्म का ट्रेंडिंग पैटर्न दर्शाता है कि यह लॉन्ग रन में और भी बड़ा कलेक्शन कर सकती है.

Share Now

\