'रेस 3' होगी सलमान की सब से बढ़िया एक्शन फिल्म

फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज,अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार हैं.

Race 3 poster (Photo Credits: Instagram)

मुंबई:  सलमान खान ने फिल्म 'रेस 3' के साथ एक्शन का स्तर बढ़ा दिया  पिछले साल सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के पावर पैक दृश्य खासा लोकप्रिय हुए थे लेकिन सलमान 'रेस 3' के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं.

इस फिल्म में सलमान खान राइफल्स और बंदूक के साथ कुछ हैरतअंगेज एक्शन स्टंट करते हुए नजर आएंगे.

सलमान के स्टाइल को जेहन में रखते हुए उनके लिए विशेष तौर पर 45 कस्टम-मेड टक्सीडो सूट डिजाइन किए गए और इन्ही टक्सीडो सूट को पहनकर सलमान दमदार एक्शन सीन परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे.

'टाइगर जिंदा है' और 'रेस 3' दोनों फिल्मो के एक्शन दृश्यों को प्रसिद्ध हॉलीवुड एक्शन कोरियोग्राफर टॉम स्ट्रअटर्स ने निर्देशित किया गया है, जो इससे पहले इनसेप्शन (2010), द डार्क नाइट (2008) जैसी फिल्मों में अपना हुनर दिखा चुके हैं.

फिल्म में सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज,अनिल कपूर, डेजी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार हैं.

'रेस 3' 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Share Now

\