Diljit Dosanjh On PUBG Ban: दिलजीत दोसांझ से फैन ने पूछा- पाजी पबजी खेलते हो? एक्टर ने 'रसोड़े' ट्विस्ट के साथ दिया बेहद मजेदार जवाब

भारत सरकार ने बीते दिनों घोषणा करते हुए कहा कि पबजी समेत 118 चाइनीज एप्स को बैन किया जा रहा है. सर्कार के इस आदेश के बाद पबजी खेलने वालों की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ने लगी और लोग भी ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे.

दिलजीत दोसांझ और पबजी (Photo Credits: Instagram/Facebook)

Diljit Dosanjh On PUBG: भारत सरकार ने बीते दिनों घोषणा करते हुए कहा कि पबजी समेत 118 चाइनीज एप्स को बैन किया जा रहा है. सरकार के इस आदेश के बाद पबजी खेलने वालों की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ने लगी और लोग भी ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे. इसे लेकर हर कोई बात करता नजर आया फिर चाहे वो कोई सेलेब्रिटी हो या आम आदमी. एक्टर दिलजीत दोसांझ जो हाल ही में ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाब देते नजर आए, उनसे एक फैन ने सवाल किया कि क्या वो पबजी खेलते हैं?

अपने कॉमिक और मनोरंजक अंदाज के लिए जाने जानेवाले दिलजीत ने भी इसका बेहद मजेदार जवाब दिया. दिलजीत ने उस शख्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "नहीं बहन जी मैं सब्जी सब्जी खेलता हूं रसोड़े में."

ये भी पढ़ें: PUBG Banned in India: भारत सरकार के फैसले के बाद पबजी प्लेयर्स की ट्विटर पर जमकर उड़ रही खिल्ली, देखें ये वायरल Funny Memes

दिलजीत के इस जवाब को पढ़ने के बाद लोग भी काफी हंस रहे हैं और इसपर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि लोग भी कई मजेदार मीम्स बनाकर पबजी बैन के फैसले का स्वागत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ में नजर में आएंगे दिलजीत दोसांझ, मनोज बाजपेयी और फातिमा सना शेख

बात करें वर्क फ्रंट की तो दिलजीत फिल्म 'गुड न्यूज' में अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आए थे. अब वो जल्द ही फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आएंगे.

Share Now

\