क्या सच में प्रियंका और निक की प्रीवेडिंग सेरेमनी का है यह Video ?

प्रियंका और निक की शादी को लेकर फैन्स काफी उत्सुक है. दोनों जल्द ही सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस समारोह का आयोजन जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में किया गया है

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की शादी को लेकर फैन्स काफी उत्सुक है. दोनों जल्द ही सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस समारोह का आयोजन जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में किया गया है. शादी के वेन्यू से कई तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं और अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो प्रियंका और निक की प्री वेडिंग सेरेमनी का है. इस वीडियो में सभी मेहमान डिनर करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि उम्मैद भवन पैलेस पूरी तरह लाइट्स से सजा हुआ है. हालांकि, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो प्रियंका और निक की प्रीवेडिंग सेरेमनी का नहीं है. खबर के अनुसार यह वीडियो पिछले साल का है.

बता दें कि अंबानी परिवार निकयंका की शादी में शरीक होने के लिए जोधपुर पहुंच चुका है. बीती रात जोधपुर एयरपोर्ट पर अंबानी परिवार के सदस्यों को स्पॉट किया गया था. साथ ही सलमान खान की बहन अर्पिता भी प्रियंका की शादी में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें:-  इनके हाथों होगा प्रियंका चोपड़ा का कन्यादान, सामने आई बड़ी जानकारी

खबरों की माने तो प्रियंका और निक की शादी 2 दिसंबर को होगी. क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. कहा जा रहा है कि एक ही दिन में दोनों रीति-रिवाजों से शादियां की जाएगी.

Share Now

\