प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में VIP गेस्ट्स को भी मानने होंगे ये Rules

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. जोधपुर में दोनों की शादी का जश्न भी शुरू हो चुका है. मेहमानों ने भी जोधपुर पहुंचना शुरू कर दिया है

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Yogen Shah)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) जल्द ही हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे. जोधपुर में दोनों की शादी का जश्न भी शुरू हो चुका है. मेहमानों ने भी जोधपुर पहुंचना शुरू कर दिया है. बीती रात अंबानी परिवार को भी जोधपुर एयरपोर्ट पर देखा गया था. प्रियंका और निक की शादी के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जो हर किसी को मानने होंगे. यहां तक कि बड़े से बड़े मेहमानों को भी इन रूल्स को फॉलो करना पड़ेगा. प्रियंका और निक की शादी में शामिल होने वाले हर एक व्यक्ति को अपना मोबाइल फोन जमा कराना होगा.

हर मेहमान को एक टोकन दिया जाएगा, जिसे दिखाकर वे अपना फोन वापिस ले सकते हैं. साथ ही हर किसी को एक बिना कैमरे वाला सेल फोन भी दिया जाएगा, जिसे वह शादी के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रू और सुरक्षाकर्मियों को एक पहचान पत्र टांगना होगा.

यह भी पढ़ें:-  प्रियंका चोपड़ा- निक जोनस ने बैचलरेट पार्टी में मचाया धमाल, फोटोज Viral

बता दें कि अंबानी परिवार के अलावा सलमान खान की बहन अर्पिता भी प्रियंका और निक की शादी में शरीक होने के लिए जोधपुर पहुंच चुकी हैं. साथ ही मशहूर सिंगर मानसी स्कोट भी इस शादी में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंच गई है. खबरों की माने तो प्रियंका  और निक की शादी 2 और 3 दिसंबर को हो सकती है. 2 को हिन्दू रीति-रिवाजों से दोनों शादी करेंगे और 3 दिसंबर को क्रिस्चियन रिचुअल्स से दोनों की शादी होगी.

Share Now

\