Priyanka Chopra Jonas ने खूबसूरत फोटो की शेयर, नए हेयरस्टाइल को फ्लॉन्ट करती आई नजर
प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा कीं जिसमें वह अपने नए हेयरकट को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस तस्वीर में प्रियंका एक नए हेयरकट में अपनी लटों के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

अपने पोस्ट को कैप्शन देते हए प्रियंका लिखती हैं, "न्यू हेयर, डोंट केयर." प्रियंका का यह नया लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिनमें इंडस्ट्री से उनके दोस्त व सहकर्मी भी शामिल रहे हैं. अभिनेत्री पत्रलेखा ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक हार्ट-आई ईमोजी पोस्ट किया है. तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट किया है, "आप प्यारी दिख रही हैं प्रियंका." यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2020: प्रियंका चोपड़ा ने पुरानी फोटो शेयर कर सभी को दी गणेश चतुर्थी की बधाई 

 

View this post on Instagram

 

New hair, don’t care.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

एक ने लिखा है, "हेयरकट आप पर काफी फब रहा है." प्रियंका ने हाल ही में ऐलान किया कि उन्होंने अपने संस्मरण पर काम खत्म कर लिया है, जिसका शीर्षक 'अनफिनिश्ड' है। प्रियंका अब इसे जारी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.