जानें क्यों मेहंदी की रस्म से पहले प्रियंका चोपड़ा के लिए बुलाया गया था डॉक्टर ?

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अब एक दूजे के हो चुके हैं. शनिवार को जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से दोनों की शादी सम्पन्न हुई. शनिवार को ही प्रियंका चोपड़ा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की.

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credits: Joseph Radhik)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)  और निक जोनस (Nick Jonas) अब एक दूजे के हो चुके हैं. शनिवार को जोधपुर (Jodhpur) के उम्मैद भवन पैलेस ( Umaid bhawan palace) में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से दोनों की शादी सम्पन्न हुई. शनिवार को ही प्रियंका चोपड़ा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की. सोशल मीडिया पर हर जगह प्रियंका और निक की ही तस्वीरें छाई हुई हैं. दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार मेहंदी की रस्म से पहले प्रियंका चोटिल हो गई थी. उनके पैर में चोट लगी थी और इस वजह से उनके पैर से भी खून निलकने लगा था. इसके बाद तुरंत उम्मैद भवन पैलेस में एक डॉक्टर को बुलाया गया

दरअसल, डेकोरेशन के लिए वहां पर कारपेंटर भी अपने काम में व्यस्त थे. प्रियंका के पैर में शायद कोई कांच का टुकड़ा चुभ गया था. डॉक्टर ने वहां पहुंचकर प्रियंका को पेनकिलर का इंजेक्शन दिया और फिर उनके पैर पर पट्टी भी बांधी. चोटिल होने के बावजूद प्रियंका ने पैरों पर मेहंदी लगवाई थी.

यह भी पढ़ें:-  प्रियंका चोपड़ा ने की जोनस से शादी तो Wikipedia ने भी कर दिया ऐसा काम, आप खुद ही देखिए

खबरों की माने तो आज प्रियंका और निक की शादी हिन्दू रीति-रिवाजों से होगी. बताया जा रहा है कि शाम पांच बजे से शादी के कार्यक्रम की शुरुआत होगी. लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु के पंड‍ित चंद्रशेखर शर्मा प्रियंका और निक की शादी कराएंगे. इस वक्त पंड‍ित चंद्रशेखर शर्मा के साथ उनकी टीम के पांच और लोग शादी के वेन्यू पर मौजूद है. बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी की शादी भी पंड‍ित चंद्रशेखर शर्मा ही कराएंगे.

Share Now

\