प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर को दिल्ली के प्रदूषण ने किया परेशान, मास्क पहने नजर आए दोनों
फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच फरहान अख्तर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है
फरहान अख्तर और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी बीच फरहान अख्तर ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में फरहान अख्तर के साथ प्रियंका चोपड़ा को भी देखा जा सकता है. दोनों ने अपने चेहरे पर मास्क पहन रखे हैं. दरअसल, यह तस्वीर दिल्ली की है. फोटो देख ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के प्रदूषण से फरहान और प्रियंका भी काफी परेशान है. फरहान ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, "अपने इमोशन्स को दिल्ली की हवा में मास्क करते हुए."
साथ ही फरहान ने यह भी लिखा कि, "प्रियंका चोपड़ा आपका पोज एकदम परफेक्ट है."
बता दें कि फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में जायरा वसीम को भी देखा जाएगा. प्रियंका और फरहान इस फिल्म में जायरा के मां-बाप का किरदार निभाएंगे.इस फिल्म का निर्देशन शोनाली बोस कर रही हैं. फ़िल्म के सेट से कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:- सरेआम प्रियंका चोपड़ा ने मंगेतर निक जोनस को किया Kiss, वायरल हुआ Video
वहीं प्रियंका चोपड़ा की शादी की खबरें भी सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को वह निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं. खबरों की माने तो शादी जोधपुर में होगी.