Irrfan Khan Died: पीएम मोदी का ट्वीट- इरफान खान का निधन वर्ल्ड सिनेमा और थिएटर के लिए बड़ी क्षति, उनकी आत्मा को शांति मिले
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को मायानगरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस दिग्गज अभिनेता ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. अभिनेता से लेकर नेताओ हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) ने बुधवार को मायानगरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. इस दिग्गज अभिनेता ने 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. अभिनेता से लेकर नेताओ हर कोई उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. रिपोर्ट के अनुसार इरफान को अंधेरी के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इरफान खान का जाना वर्ल्ड सिनेमा और थिएटर के लिए बड़ी क्षति है. उन्हें विभिन्न भाषाओं में की गई अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले. यह भी पढ़े-इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, राहुल गांधी-प्रकाश जावड़ेकर और सुप्रिया सुले सहित इन राजनेताओं ने भी ट्वीट कर जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट-
ज्ञात हो कि अभिनेता इरफान खान काफी समय से ट्यूमर और आंतों के इन्फेक्शन से पीड़ित चल रहे थे. साथ ही वर्ष 2018 में कैंसर की बीमारी के चलते उनका इलाज भी किया गया था. इससे पहले अभिनेता के निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि इरफान खान अभिनय शब्द की असली परिभाषा देने वाले अभिनेता थे.