प्रेग्नेंट वाइफ Geeta Basra की हेल्थ चेकअप कराने क्लिनिक पहुंचे क्रिकेटर Harbhajan Singh, देखें लेटेस्ट Photos
पूर्व अभिनेत्री और क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. गीता आज मुंबई के खार इलाके स्थित एक क्लिनिक के बाहर हरभजन और अपनी बेटी हिनाया हीर प्लाहा के साथ स्पॉट हुईं.
पूर्व अभिनेत्री और क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की पत्नी गीता बसरा (Geeta Basra) जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. गीता आज मुंबई के खार इलाके स्थित एक क्लिनिक के बाहर हरभजन और अपनी बेटी हिनाया हीर प्लाहा (Hinaya Heer Plaha) के साथ स्पॉट हुईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गीता अगले महीने अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
इसके चलते उन्हें समय-समय पर अपने रूटीन चेकअप के लिए क्लिनिक जाना पड़ता है. गीता आज मुंबई में डॉक्टर से मुलाकात करने क्लिनिक के बाहर फोटोग्राफर्स द्वारा स्पॉट की गईं. ग्रे कलर की खूबसूरत आउटफिट और ब्लैक फेस मास्क पहनी हुईं गीता यहां अपने बेबी बंप को फ्लौंट करती हुई नजर आईं. इस दौरान उनकी बेटी हिनाया भी उनके साथ नजर आईं.
गीता ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जिंदगी के इस पड़ाव में उनके पति हरभजन सिंह उनका काफी ख्याल रख रहे हैं. गीता ने स्पॉटबॉय से कहा था, "उन्होंने मुझे आराम करने की सलाह दी है. आईपीएल से लौटने के बाद अब उन्होंने हिनाया का ख्याल रखने की पूरी जिम्मदारी अपने ऊपर ली है. उसे जगाना, नहलाना और स्कूल के लिए तैयार करना, वो ये सभी काम करते हैं. ये अच्छा भी है क्योंकि इस तरह से उन्होंने हिनाया के साथ वक्त मिल जाता है. वरना वो ज्यादातर काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं."
आगे बात करते हुए गीता ने कहा, "अब क्योंकि मैं अपने गर्भावस्था के अंतिम पड़ाव में हूं, तो ये मेरे लिए थोड़ा और मुश्किल भी है. इसलिए मैं खुश हूं हिनाया का ख्याल रखने के लिए वो हमारे साथ हैं." गीता ने बताया कि महामारी के इस समय भी वें दोनों चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.
आपको बता दें कि गीता ने 2016 में हिनाया को जन्म दिया था और अब वो 5 साल की हैं. आपको बता दें कि गीता और हरभजन ने 2015 में जालंधर, पंजाब में शादी की थी.