फिल्म 'लव आज कल 2' को लेकर उत्साहित हैं प्रणति राय प्रकाश
प्रणति राय प्रकाश (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : नवोदित अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश (Pranati Rai Prakash) इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की आगामी फिल्म 'लव आज कल 2' (Love Aaj Kal 2) में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी हैं. प्रणति ने कहा, "इम्तियाज सर बचपन से मेरे पसंदीदा निर्देशक रहे हैं, जब से मैंने 'जब वी मेट' देखी है. मैं उनकी कला की प्रशंसक हूं.

जिस तरह से वह भावनाओं को पकड़ते हैं और बेशुमार तरीकों से प्यार को पेश करते हैं, मैं उसकी कायल हूं. उनके निर्देशन में काम करना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं मनाती हूं कि मुझे उनके साथ काम करने के और भी मौके मिले."

 

View this post on Instagram

 

♠️ HMU by @___lemii___ ❤️❤️ Captured by @popmercy @toabhentertainment #intm #pranatiraiprakash #toabh #toabhtalent

A post shared by Pranati (@pranati_rai_prakash) on

यह भी पढ़ें : रणदीप हुड्डा ने इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग की पूरी, कहा- यह एक वास्तविक अनुभव

प्रणति ने वेब सीरीज 'पॉइजन' से अभिनय में कदम रखा और बॉलीवुड में अपनी शुरुआत हाल ही में 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के साथ की. यह फिल्म 'लव आजकल' का सीक्वल है.