प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण की अगली साइंस फिक्शन फिल्म की हुई बड़ी घोषणा
प्रभास और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Facebook)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के बाद से भी फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. एक तरफ जहां दीपिका जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ में नजर आएंगी वहीं साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ उनकी अगली बड़ी फिल्म की घोषणा की गई है. इस फिल्म का निर्देशन अश्विन नाग (Ashwin Nag). आज वैजयंती मूवीज (Vyjayanthi Movies) ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि वो इस जोड़ी को एक फिल्म में पेश करने जा रही है.

अपनी उत्सुकता को शेयर करते हुए और एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए, निर्देशक नाग अश्विन ने साझा कहा,“मैं दीपिका को यह किरदार निभाता हुआ देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह कुछ ऐसा है जिसे इससे पहले किसी मेनस्ट्रीम लीड ने नहीं किया है, यह सभी के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा.

दीपिका और प्रभास की जोड़ी फिल्म की मुख्य हाइलाइट्स में से एक होगी और उनके बीच की कहानी, मुझे लगता है कि आने वाले कुछ वर्षों तक दर्शकों के दिलों में ताजा रहेगी."

बताया जा रहा है कि ये फिल्म साइंस-फिक्शन शैली से संबंधित है जिसमें प्रभास और दीपिका दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. फिलहाल इस फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. साथ ही जल्द ही इसकी अन्य कास्ट की जानकारी भी शेयर की जाएगी.