Poonam Pandey Nude Video Shoot के चलते हुईं गिरफ्तार तो Milind Soman की न्यूड Photo को मिली शाबासी, ट्विटर पर छिड़ी नई बहस!
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ गोवा के कानाकोना इलाके में एडल्ट फोटोशूट करने के चलते शिकायत दर्ज की गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया था.
Twitter Divided over Poonam Pandey and Milind Soman Nude Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) के खिलाफ गोवा के कानाकोना इलाके में एडल्ट फोटोशूट करने के चलते शिकायत दर्ज की गई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. आज खबर आई कि पूनम और सैम को 40 हजार रूपए के जमानती मुचलके भरवाने के बाद रिहा कर दिया. उनके न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी बवाल मचा था. वहीं इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटो पोस्ट की जिसमें वो न्यूड होकर बीच पर दौड़ते हुए नजर आए.
मिलिंद की इस न्यूड फोटो (Nude Photo) को देखने के बाद लोगों ने उनकी फिटनेस की काफी प्रशंसा की और उन्हें प्रेरणास्वरूप बताया. अब सोचने वाली बात ये है कि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मिलिंद की न्यूड फोटो और पूनम पांडे की न्यूड फोटोशूट केस को जोड़कर इसपर सवाल उठाना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि मिलिंद ने भी गोवा से ही अपनी ये न्यूड फोटो शेयर की है. लोगों का कहना है कि जब मिलिंद पर सार्वजनिक जगह पर न्यूड फोटो खिंचवाने के लिए कार्रवाई नहीं गई तो पूनम के साथ अन्याय क्यों किया गया?
सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक नए तरह की बहस छिड़ गई जहां लोगों ने पूनम के सपोर्ट में ट्वीट किया और कहा कि एक महिला होने के नाते पूनम पर शिकंजा कसा गया और ये समाज की हाइपोक्राइसी को दर्शाता है.
फिल्म निर्देशक अपूर्व असरानी ने ट्विटर पर लिखा, "पूनम पांडे और मिलिंद सोमन, ये दोनों गोवा में अपने बर्थडे सूट्स को उतारते दिखे. पांडे ने कुछ हद तक और सोमन ने पूरी तरह. पांडे कानूनी पचड़े में फंस गई हैं-अश्लीलता के लिए. सोमन को 55 साल की उम्र में उनकी फिट बॉडी के लिए सराहा जा रहा है. मुझे लगता है कि हम अपने न्यूड मर्दों की तरफ ज्यादा दयालु हैं न्यूड महिलाओं के मुकाबले.
इसी तरह से लोगों ने कई सारे ट्वीट करके इस विषय पर आपत्ति जताई. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
मिलिंद को कोई भला-बुरा क्यों नहीं कहता?
मिलिंद का प्यार और पूनम का अत्याचार!
समाज का डबल स्टैंडर्ड!
इसी तरह से सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बवाल मचा हुआ है और लोग अपनी-अपनी राय लेकर बंटे हुए नजर आए.