आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' को लेकर हुआ विवाद, मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, जानें वजह

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar) की फिल्म 'बाला' (Bala) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मगर फिल्म को लेकर एक विवाद भी हो गया है

आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Facebook)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar) की फिल्म 'बाला' (Bala) की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मगर फिल्म को लेकर एक विवाद भी हो गया है.मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा (Kamal Kant Chandra) ने फिल्म के मेकर्स और आयुष्मान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. कमल ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. इससे पहले कमल आयुष्मान खुराना, निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) और निर्माता दिनेश विजन (Dinesh Vijan) को लीगल नोटिस भी भेज चुके हैं.

कमल कांत चंद्रा ने फिल्म की टीम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके प्रोजेक्ट 'विग' से उम्र से पहले गंजे होने वाले व्यक्ति का प्लॉट चुराया है. उनका कहना है कि 'बाला' की टीम के वकील ने ये गलत दावा किया था कि उस समय फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी. चंद्रा ने ये भी बताया कि, "कोर्ट के फैसले से पहले फिल्म की शूटिंग शुरू करना गलत बात है. उन्होंने आखिरी सुनवाई में कहा था कि उन्हें स्क्रिप्ट लिखने में समय लगेगा. उन्होंने 15 दिन में शूटिंग कैसे शुरू कर दी ? इसका मतलब है कि उन्होंने कोर्ट में गुमराह करने वाली बातें कही हैं."

यह भी पढ़ें:- आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

आयुष्मान की लीगल टीम का कहना है कि, "अभी मामला कोर्ट में है..इसलिए हम और कुछ नहीं कहना चाहेंगे. हमारी स्क्रिप्ट ओरिजिनल है और हम ये बात कोर्ट में साबित करेंगे." बता दें कि फिल्म 'बाला' में अभिनेत्री यामी गौतम भी अहम भूमिका में है. फिल्म साल के अंत में बड़े पर्दे पर रिलीज हो सकती है.

Share Now

\