NC Against Mahesh Manjrekar: एक्टर महेश मांजरेकर पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
एक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ पुणे-सोलापुर हाईवे पर एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि महेश पुणे-सोलापुर हाईवे से गुजर रहे थे जब एक कार ने अचानक पीछे से उनकी गाड़ी को धक्का दिया.
NC Against Mahesh Manjrekar: एक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ पुणे-सोलापुर हाईवे पर एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि महेश पुणे-सोलापुर हाईवे से गुजर रहे थे जब एक कार ने अचानक पीछे से उनकी गाड़ी को धक्का दिया. इस बात से गुस्साए महेश ने इस व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया और साथ ही उनसे गालियां भी दी. इस मामले को लेकर उस व्यक्ति ने एक्टर के खिलाफ पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
ये घटना पुणे-सोलापुर हाईवे के करीब यवत की बताई जा रही है जहां एक्सीडेंट (Accident) को लेकर महेश और कैलाश सतपुते (Kailash Satpute) नाम के आदमी के बीच बहस हो गई थी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद महेश के खिलाफ असंज्ञेय अपराध (Non Cognizable Offence) का केस दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना शुक्रवार रात 10 बजकर 30 मिनट की है जब महेश सोलापुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अचानक अपना ब्रेक लगा दिया जिसके कारण पीछे से आ रही कैलाश सतपुते की कार ने उनकी ब्रिज्जा कार (Brezze Car) को धक्का मार दिया. इसके चलते एक्टर की कार का नुकसान भी हुआ.
ये देखते ही महेश अपनी गाड़ी से उतरे और कैलाश को थप्पड़ मारते हुए पूछा, "शराब पीकर गाड़ी चला रहे हो क्या?" और उन्हें गाली भी दी. ऐसी शिकायत पुलिस में एक्टर के खिलाफ दर्ज कराई गई है. इसे लेकर आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.