फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को लेकर बोले विवेक ओबेरॉय, कपिल सिब्बल और अभिषेक सिंघवी क्यों अपना समय बर्बाद कर रहे हैं
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.
फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. विपक्ष इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहा है. कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जैसे राजनीतिक दलों ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग भी की थी. यहां तक कि फिल्म के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका भी दायर हुई थी मगर अदालत ने फिल्म को हरी झंडी दिखाई. अब फिल्म रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है. इस पर विवेक ओबेरॉय की प्रतिक्रिया सामने आई है.
विवेक ने कहा कि, "मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि लोग इस तरह ओवररियेक्ट क्यों कर रहे है. क्यों कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) जी और अभिषेक सिंघवी (Abhishek Singhvi) जी जैसे मशहूर वकील एक सच्ची फिल्म के खिलाफ याचिका दायर करने में अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि उन्हें फिल्म से डर लग रहा है या फिर चौकीदार के डंडे से."
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर और कई गाने रिलीज किए जा चुके हैं. मंगलवार को भी फिल्म का नया गाना 'फकीरा' रिलीज किया गया था. इस फिल्म का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है और यह फिल्म 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. उमंग कुमार इससे पहले 'मैरीकॉम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकें हैं.