प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' (PM Narendra Modi) को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में याचिका दायर की गई थी. कोर्ट ने ऐसा करने से मना कर दिया था. इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा कि फिल्म में क्या दर्शाया गया है और उन्हें किस बात पर आपत्ति है.
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि बिना फिल्म देखें ये फैसला नहीं लिया जा सकता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है कि नहीं. मंगलवार यानि 9 अप्रैल को इस फिल्म पर दोबारा सुनवाई होगी.
Supreme Court asks petitioner Aman Panwar seeking stay on release of film 'PM Narendra Modi', to place on record what is depicted in movie and what he is objecting to .SC says order on whether film violates Model Code cannot be determined without seeing it,next hearing tomorrow pic.twitter.com/o3HEgcJwdS
— ANI (@ANI) April 8, 2019
आपको बता दें कि फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) अहम भूमिका में है. उमंग कुमार (Omung Kumar) ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. वह इससे पहले मैरीकॉम और सरबजीत जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. अब ऐसा कहा जा रहा है कि यह फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.