पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगे 9 मिनट तो बॉलीवुड सितारों ने किया ऐसे रियेक्ट
भारत में कोरोना वायरस के अब तक 2088 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को एक बार फिर देश को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया. पीएम ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ चल रही लड़ाई की सराहना करते हुए सभी से आग्रह किया कि लोग 5 अप्रैल को रविवार रात नौ बजे 9 मिनट के लिए अंधेरे में रोशनी कर कोरोना वायरस के खिलाफ सामूहिक ताकत का प्रदर्शन करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखें. पीएम मोदी की नई अपील के बाद अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर बॉलीवुड सितारें उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
तापसी पन्नू, प्रसून जोशी, विवेक अग्निहोत्री, वीर दास और रंगोली जैसी नामी हस्तियों ने पीएम के इस अपील की सराहना की है. तापसी ने जहां लिखा कि नया टास्क मिल गया है. तो वहीं प्रसून जोशी ने लिखा कि पीएम मोदी के अंधेरे के खिलाफ रौशनी की लड़ाई में उनका सपोर्ट करे. इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक कविता भी शेयर की. देखिए किसने क्या कहा.
प्रसून जोशी
तापसी पन्नू
विवेक अग्निहोत्री
रंगोली चंदेल
वीर दास
आपको बता दे कि आज कोरोना वायरस के देश में बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 25 अप्रैल से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया. कुछ लोगों ने जहां उनके इस फैसले के अचानक से लेने पर सवाल खड़े किया तो वहीं ज्यादातर लोग उन्हें सपोर्ट करते दिखाई दिए. वैसे अब तक भारत में कोरोना वायरस के 2088 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 56 लोगों की मौत हो चुकी है.