आमिर खान का भावुक संदेश
आमिर खान ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा, "आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सर, भारत के विकास में आपके योगदान हमेशा याद रखे जाएंगे," वीडियो में आमिर ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता और देशहित में किए गए कार्यों की तारीफ की, यह संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
आमिर खान ने दी बधाई
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता व फिल्म निर्माता आमिर खान ने प्रधानमंत्री @narendramodi को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और प्रार्थना की कि वे दीर्घायु व सशक्त रहकर देश को विकास और समृद्धि की राह पर आगे बढ़ाते रहें।
#SevaParv #ModiBirthday #PMModiBirthday #SewaPakhwada #75thBirthday pic.twitter.com/P7HdvoTROh
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 17, 2025
अजय देवगन की शुभकामनाएं
अजय देवगन ने भी एक छोटा वीडियो पोस्ट कर पीएम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपकी दूरदृष्टि और कड़ी मेहनत से देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है. स्वस्थ रहें और लंबी आयु पाएं।" अजय का यह संदेश उनके प्रशंसकों के बीच खूब सराहा जा रहा है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर अजय देवगन ने दी शुभकामनाएं
Sir, your leadership has ignited hope and pride in every Indian. On your special day, we pray for your long life, good health and everlasting inspiration for the nation. Happy Birthday, Modiji 🙏🏻 #JaiHind @narendramodi pic.twitter.com/RUNV8YQpzC
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 17, 2025
शाहरुख खान ने भी पीएम मोदी को बधाई
वहीं, मशहूर बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का एक छोटे शहर से वैश्विक मंच तक का प्रेरणादायक सफर, राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और अनुशासन सराहनीय है.
शाहरुख खान ने भी दी बधाई
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता व फिल्म निर्माता @iamsrk ने प्रधानमंत्री @narendramodi को उनके 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं, उन्होंने एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक के प्रेरणादायक सफ़र, राष्ट्र के प्रति प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण और अनुशासन की सराहना की। #SevaParv… pic.twitter.com/3GWPhGF0K5
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 17, 2025
देशभर से बधाई का सैलाब
पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के कई नेता बधाई दे चुके हैं। भाजपा ने 'सेवा पखवाड़ा' शुरू किया है, जिसमें रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और विकास योजनाओं का शुभारंभ शामिल है.पीएम ने मध्य प्रदेश के धार में 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' योजना का उद्घाटन किया और जनसभा को संबोधित किया.
पीएम मोदी का सफर
17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में जन्मे नरेंद्र मोदी ने चाय की दुकान से अपना सफर शुरू किया. आज वे भारत के प्रधानमंत्री हैं और विश्व स्तर पर उनकी छवि एक मजबूत नेता की है. उनके जन्मदिन पर देश के कोने-कोने से प्रार्थनाएं हो रही हैं, जिसमें गंगा आरती, रंगोली और रक्तदान जैसे कार्यक्रम शामिल हैं.













QuickLY