शादी की 50वीं सालगिरह पर पिंकी रोशन ने शेयर किया बेहद ही खास वीडियो, Hrithik Roshan के बचपन की तमाम तस्वीरें आई सामने
इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन का लुक देखते ही बन रहा है. नन्हे ऋतिक के इस रूप देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. ऋतिक की ये अनसीन तस्वीरें फैंस के दिल को छू रही है.
राकेश रोशन और पिंकी रोशन आज अपनी शादी की 50वीं सालगिरह मना रहे हैं. ऐसे में तमाम चाहने वाले दोनों को बधाई दे रहे हैं. इस बीच पिंकी रोशन ने एक बेहद ही खास वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों की शादी से लेकर 50 दिनों की तस्वीरों के साथ ऋतिक (Hrithik Roshan) और सुनैना के बचपन की तस्वीरें भी दिखाई दे रहे हैं.
इन तस्वीरों में ऋतिक रोशन का लुक देखते ही बन रहा है. नन्हे ऋतिक के इस रूप देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. ऋतिक की ये अनसीन तस्वीरें फैंस के दिल को छू रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए पिंकी ने लिखा कि 50 साल पूरे हुए. मैं परफेक्ट नहीं हूं और ना ही तुम. बावजूद इसके हमने आस पास की दुनिया को बेहतर बनाया.
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद राकेश रोशन अपने परिवार के साथ लोनावाला के फार्म हाउस पर शिफ्ट हो गए हैं. जबकि काम के सिलसिले में वो मुंबई आते जाते रहते हैं. राकेश रोशन के मुताबिक एक बार कोरोना का प्रभाव खत्म हो जाने के बाद ही वो मुंबई का रुख कर सकते हैं.