शाहरुख खान की आलोचना कर फंस गए पाकिस्तानी एक्टर शान
पाकिस्तान के फिल्म एक्टर शान ने बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की आलोचना करने के बाद प्रशंसकों के निशाने पर आ गए. उन्होंने शाहरुख द्वारा जारी फिल्म 'द लॉयन किंग' के हिंदी संस्करण के प्रोमो की आलोचना की.
कराची : पाकिस्तान (Pakistan) के मशहूर फिल्म अभिनेता शान (Shaan) भारतीय अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आलोचना करने के बाद प्रशंसकों के निशाने पर आ गए और उन्हें खासी खरी खोटी बातें सुननी पड़ी. पाकिस्तान में मीडिया में प्रकाशित रपटों में बताया गया कि शान ने शाहरुख की आलोचना हॉलीवुड की आने वाली मशहूर फिल्म 'द लॉयन किंग' के हिंदी संस्करण को लेकर की थी.
उन्होंने शाहरुख द्वारा जारी फिल्म के प्रोमो, जिसमें शाहरुख नजर आ रहे हैं, पर ट्वीट किया, "इतनी खूबसूरत फिल्म का हिंदी संस्करण बना कर इसे बर्बाद न करें. इस प्रोमो में शाहरुख की आवाज वैसी ही है, जैसी उनकी और फिल्मों में होती है. कम से कम शाहरुख खान को द लायन किंग के लिए अपनी आवाज का अंदाज बदलना चाहिए था."
यह भी पढ़ें : शाहरुख खान और काजोल स्टारर ‘कुछ कुछ होता है’ की मेलबर्न में स्पेशल स्क्रीनिंग, फिल्म मेकर करण जौहर हुए बेहद उत्साहित
लेकिन, शान की आलोचना का कोई अर्थ नहीं रहा क्योंकि प्रोमो में शाहरुख की आवाज है ही नहीं. शाहरुख फिल्म के किरदार मुफासा को आवाज दे रहे हैं जबकि प्रोमो में सिंबा के किरदार में शाहरुख के बेटे आर्यन की आवाज है.
इसी बात पर सोशल मीडिया पर लोगों ने शान को आड़े हाथ लिया. कुछ ने ट्वीट किया कि 'शान, आप ओवरस्मार्ट न बना करें. आप पर कौन दबाव डाल रहा है कि आप इसका हिंदी संस्करण देखें. आप इसे अंग्रेजी में ही देखें.'