Orry को मुंबई पुलिस का समन, 252 करोड़ के ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए बुलाया

मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ रुपये के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ओरहन अवतरमणि, यानी Orry, को पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

Orry | Instagram

मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ रुपये के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ओरहन अवतरमणि, यानी Orry, को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, Orry को एंटी-नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट ने गुरुवार सुबह 10 बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है. इस समन ने मनोरंजन जगत और सोशल मीडिया दोनों में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह मामला एक बेहद बड़े ड्रग्स नेटवर्क से जुड़ा है, जिसकी परतें लगातार खुल रही हैं.

252 करोड़ का MD ड्रग्स मामला कैसे पहुंचा सेलिब्रिटीज तक?

यह केस मार्च 2024 में सामने आया था, जब पुलिस ने सांगली जिले में एक फार्महाउस से 126 किलो से अधिक मेफेड्रोन (MD ड्रग) बरामद किया था. इसकी कीमत लगभग 252 करोड़ रुपये आंकी गई थी. जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि यह नेटवर्क सिर्फ ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग तक सीमित नहीं था, बल्कि मुंबई और दुबई में आयोजित होने वाली हाई-प्रोफाइल रेव पार्टियों से भी जुड़ा था.

इन पार्टियों के आयोजनकर्ता बताए जा रहे मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख, फरार ड्रग किंगपिन सलीम डोला का करीबी है. डोला का नाम दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ा हुआ माना जाता है. पुलिस का दावा है कि ये पार्टियां न सिर्फ शाही अंदाज़ की होती थीं, बल्कि इनमें कई बड़े नाम शामिल होते थे.

कौन-कौन पहुंचे इन रेव पार्टियों में? पुलिस की रडार पर कई नाम

पुलिस की रिमांड रिपोर्ट में बताया गया है कि इन पार्टियों में दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह के साथ कई बॉलीवुड चेहरे भी शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार, इनमें अभिनेत्री नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, फिल्म निर्माता अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और NCP नेता ज़ीशान सिद्दीकी के नाम सामने आए हैं.

इसी सूची में सोशल मीडिया सेंसेशन Orry का भी नाम शामिल है. पुलिस यह पता लगाना चाहती है कि Orry ने इन पार्टियों में क्या भूमिका निभाई, किससे संपर्क में थे, और ड्रग्स नेटवर्क से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लिंक तो नहीं?

Orry से पूछताछ क्यों जरूरी?

Orry सेलिब्रिटी सर्कल में अपनी मौजूदगी के कारण जाना जाता है. वह अक्सर बॉलीवुड की तमाम हाई-प्रोफाइल पार्टियों में देखा जाता है. पुलिस अब यह पता लगाना चाहती है कि उसका इन रेव पार्टियों में शामिल होना केवल सोशल सर्कल का हिस्सा था या इससे ज़्यादा कुछ?

इस पूछताछ से मुंबई पुलिस को उम्मीद है कि ड्रग्स रैकेट के कई छिपे हुए कनेक्शन सामने आएंगे और पार्टी-कल्चर के पीछे चल रहे अवैध नेटवर्क का बड़ा हिस्सा उजागर हो सकेगा.

Share Now

\