एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही ने 'सैवेज' पर किया डांस, देखें Video

अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कुछ हॉट डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह डांस करती हैं तो हिप्स टिकटॉक होते हैं. वीडियो में वह मेगन दी स्टालियन के 'सैवेज' पर डांस कर रही हैं.

नोरा फतेही (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 2 जून: अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह कुछ हॉट डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब वह डांस करती हैं तो हिप्स टिकटॉक होते हैं. वीडियो में वह मेगन दी स्टालियन के 'सैवेज' पर डांस कर रही हैं.

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "जब मैं डांस करती हूं तो हिप्स टिकटॉक होते हैं, इसे एक पायदान ऊपर ले जाते हुए. वे मेरे सभी डांस मूव के दौरान सहज, सुरक्षित हैं." नोरा अब अगली बार अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: नोरा फतेही ने घर पर सेक्सी अंदाज में किया डांस, हॉटनेस देखकर आप भी हो जाएंगे खुश

नोरा ने खुद को थोड़े समय में बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ डांसरों में से एक के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने 'मनोहारी', 'दिलबर', 'ओ साकी साकी', 'कमरिया', 'एक तो कम जिंदगानी', 'गर्मी' जैसे गानों पर डांस किया है.

Share Now

\