निर्भया गैंगरेप केस: अक्षय कुमार और अजय देवगन ने दोषियों के खिलाफ की फांसी की मांग

अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ ने मिलकर अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 2 मार्च को मुंबई में बड़े ही शानदार ढंग से लॉन्च किया. उस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट मीडिया से भी मुखातिब हुई और उनके सवालों के जवाब दिए.

अजय देवगन और अक्षय कुमार (Photo Credits: Yogen Shah)

निर्भया गैंगरेप केस: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मिलकर अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' का ट्रेलर 2 मार्च को मुंबई में बड़े ही शानदार ढंग से लॉन्च किया. उस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट मीडिया से भी मुखातिब हुई और उनके सवालों के जवाब दिए. फिल्म की टीम से एक पत्रकार ने निर्भया गैंगरेप (Nirbhaya Gang Rape Case) केस को लेकर भी सवाल करते हुए उनकी प्रतिक्रया मांगी. इसपर इन सभी ने दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग की.

मीडिया से बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, "ऐसे जुर्म के लिए इन्हें 100% फांसी दी जानी चाहिए." रोहित शेट्टी ने इस मामले पर बात करते हुए अपनी हामी भरी और कहा, "यकीनन, इन्हें सजा जरूर होनी चाहिए."

ये भी पढ़ें: Sooryavanshi Trailer Launch: रणवीर सिंह ने कराया अक्षय कुमार-अजय देवगन को इंतजार, पैर छूकर मांगी माफी

वहीं अक्षय कुमार से भी ये सवाल किया गया जिसपर उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं, हम इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं." इस दौरान स्टेज पर कैटरीना कैफ और करण जौहर भी मौजूद थे.

उल्लेखनीय है कि 2 मार्च को निर्भय गैंगगेप केस में फांसी तीसरी बार ताल दी गई. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के खिलाफ जारी डेथ वारंट पर रोक लगाते हुए अगली सुनवाई तक मामले को स्थगित कर दिया.

बात करें फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की तो इसका निर्देशन रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने किया है और ये कॉप ड्रामा फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\