Mandala Murders Announcement: वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर की नई क्राइम थ्रिलर सीरीज का ऐलान, 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ का ऐलान कर दिया है, जिसमें वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर लीड रोल निभा रही हैं. इस सीरीज का प्रीमियर 25 जुलाई 2025 को exclusively नेटफ्लिक्स पर होगा.

Netflix (Photo Credits: Instagram)

Mandala Murders Announcement: नेटफ्लिक्स ने अपनी अपकमिंग क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ का ऐलान कर दिया है, जिसमें वाणी कपूर और श्रिया पिलगांवकर लीड रोल निभा रही हैं. इस सीरीज का प्रीमियर 25 जुलाई 2025 को exclusively नेटफ्लिक्स पर होगा. ‘मंडला मर्डर्स’ में वाणी कपूर के साथ सुरवीन चावला, वैभव राज गुप्ता और कई दमदार कलाकार नजर आएंगे. सीरीज का टैगलाइन “मोल चुकाना पडेगा” दर्शकों को एक रहस्यमयी और इंटेंस थ्रिल का वादा करती है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “हर वरदान में एक श्राप छुपा है, मोल चुकाने का वक्त जल्द आने वाला है.” इसके साथ ही सीरीज का पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें वाणी कपूर एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं.

YRF एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी यह सीरीज ओटीटी पर क्राइम थ्रिलर जॉनर को एक नया ट्रीटमेंट देने की कोशिश करेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘मंडला मर्डर्स’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं. फिलहाल, इस अनाउंसमेंट ने फैंस की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है.

नेटफ्लिक्स ने किया ‘मंडला मर्डर्स’ का ऐलान:

वाणी कपूर जहां आखिरी बार अजय देवगन के साथ रेड 2 में नजर आईं वहीं श्रिया पिलगांवकर को जी5 पर रिलीज हुई वेब सीरीज छल कपट में देखा गया.

Share Now

\