Neha Kakkar Roka Ceremony Video: सिंगर नेहा कक्कड़ करने जा रही हैं शादी, रोहनप्रीत सिंह संग रोका सेरेमनी का वीडियो किया शेयर
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह (Photo Credits: Instagram)

Neha Kakkar Roka Ceremony Video: बॉलीवुड की लोकप्रिय सिंगर नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मीडिया में चल रहे रिपोर्ट्स और नेहा के सोशल मीडिया पोस्ट्स को देखकर अटकलें यही लगाईं जा रही हैं कि नेहा अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इसी बीच अब नेहा ने सोशल मीडिया पर रोहनप्रीत सिंह अपना एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ये उनकी रोका सेरेमनी का वीडियो है.

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी हैरान रह गए हैं और इंटरनेटपर ये काफी चर्चा में आ गया है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें वो और रोहनप्रीत इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ उनके घरवाले और यार-दोस्त भी साथ नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar Wedding: नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह के माता-पिता की मुलाकात, जल्द बज सकती हैं शादी की शहनाई, देखें Viral Video

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए नेहा ने लिखा, "नेहू दा व्याह कल रिलीज हो रहा है और इसी दौरान ये रहा नेहार्ट्स और नेहूप्रीत लवर्स के लिए हमारी ओर से एक तोहफा. ये है हमारी रोका सेरेमनी की क्लिप. आई लव रोहनप्रीत सिंह एंड फैमिली."

ये भी पढ़ें: Neha Kakkar-Rohanpreet Singh की शादी के कार्ड की फोटो हुई वायरल, इस दिन सात फेरे लेगा ये कपल?

इस वीडियो पर कनिका कपूर समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने कमेंट करके इनपर अपना प्यार बरसाया है. हाल ही में नेहा और रोहन की शादी का कार्ड वायरल हुआ था जिसमें ये कहा गया था कि ये दोनों आनेवाले 26 अक्टूबर को शादी करने जा रहे हैं.